शी जिनपिंग ने गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक और सामाजिक गुणवत्ता विकास सुनिश्चित करने पर दिया बल

11 Jan, 2025 5:56 PM
शी जिनपिंग ने गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक और सामाजिक गुणवत्ता विकास सुनिश्चित करने पर दिया बल
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस): । चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में ऑडिटिंग कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑडिटिंग राष्ट्रीय निगरानी व्यवस्था का अहम अंग है। पिछले कुछ साल से ऑडिटिंग संस्थाओं ने देश के मुख्य कार्यों से केंद्रित होकर आर्थिक निगरानी के स्थान पर कायम रहकर स्वस्थ आर्थिक विकास बढ़ाने, राष्ट्रीय आर्थिक सुरक्षा की रक्षा करने, संभावित खतरे की पूर्व चेतावनी और भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

शी ने बल दिया कि नये अभियान में नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के मार्गदर्शन में एकीकृत, संपूर्ण कवर, प्रतिष्ठित और कुशलतापूर्ण ऑडिटिंग निगरानी तंत्र स्थापित करना चाहिए। हमें गुणवत्ता ऑडिटिंग से आर्थिक और सामाजिक गुणवत्ता विकास सुनिश्चित करना और चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के लिए नया योगदान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ऑडिटिंग कार्य बैठक 10 से 11 जनवरी तक पेइचिंग में आयोजित हुई।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Words: 155


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top