कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया के नाम से इन्होंने एक फर्जी कंपनी बना रखी थी और अपने दो अलग-अलग कॉल सेंटरों के जरिए ज्यादातर दूसरे राज्यों के लोगों को हॉलिडे पैकेज देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किया करते थे। अब तक ये सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने शनिवार को बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए कंट्री हॉलीडे ट्रैवल इंडिया नाम की कंपनी के कॉल सेंटर पर छापेमारी की और कई सीपीयू, कंप्यूटर और फोन बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी डार्क वेब से लोगों के डाटा निकालकर उन्हें अपने कॉल सेंटर से फोन करते थे और लुभावने पैकेज का ऑफर देते थे। उन्होंने बताया कि वे नामी होटल के साथ अपने साथ जुड़े होने की बात कर लोगों को ठगते थे। वे लोगों से उनके घर जाकर कैश पेमेंट और ऑनलाइन पेमेंट भी मंगवाते थे।
डीसीपी ने बताया कि जब लोग इनके द्वारा बुक कराए गए डेस्टिनेशन और होटल पर पहुंचते थे तो पता चलता था कि वहां पर उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं कराई गई है। उसके बाद लगातार कॉल करने पर यह कस्टमर से नेगोशिएट करते थे। उनके दूसरे कस्टमर सपोर्ट कॉल सेंटर पर जब फोन आता था तो वे बार-बार फोन करने वाले का नंबर ब्लॉक कर देते थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे उन लोगों के साथ ठगी करते थे, जो नोएडा और उसके आसपास के नहीं होते थे। ताकि उनके खिलाफ कोई शिकायत न कर सके। फिर भी नोएडा के थाने में उनके खिलाफ ऑफलाइन पांच शिकायतें और ऑनलाइन कई शिकायतें मिली थीं।
पुलिस ने बताया कि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें फर्जी कंपनी का एजीएम और ट्रेनिंग हेड शामिल है। डीसीपी ने बताया कि वे हर व्यक्ति से पैकेज के एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच लिया करते थे। ज्यादातर दक्षिण भारत के लोगों को अपना शिकार बनाते थे और लोगों को घूमने के लिए दक्षिण भारत का ही प्लान दिया करते थे।