देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बन गई है कांग्रेस : राजीव चंद्रशेखर

30 Nov, 2024 12:09 PM
देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बन गई है कांग्रेस : राजीव चंद्रशेखर
नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस): । भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पार्टी पर गाली गलौज की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार जाती है तो लोकतंत्र को गाली देती है।

भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने से खास बातचीत में कहा, "आप सब जानते हैं और लोग भी जान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी की जब हार होती है। राहुल गांधी या तो भारत में या फिर बाहर जाकर देश, लोकतंत्र, न्यायपालिका और ईवीएम के बारे में गाली गलौज करते हैं और उनका एक सिलसिला चला हुआ है। अगर कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं तो उनके कार्यकर्ता भी यही करेंगे, वह भी बोलेंगे और गाली गलौज की राजनीति करेंगे, क्योंकि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की हार हो रही है। मैं बड़े जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस देश की एक बहुत बड़ी फ्रॉड पार्टी बन गई है और फ्रॉड पार्टी के नेता ऐसे फ्रॉड स्टेटमेंट ही देंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "दुनिया के सभी देश भारत की डेमोक्रेसी को देखकर गर्व से बात करते हैं। हमारे यहां इलेक्शन कमीशन एक दिन में 70 करोड़ लोगों का वोट गिनता है, इसलिए बाहर के सभी देश इस प्रक्रिया को बहुत ही आदर के साथ देखते हैं। हालांकि, यहां पर कांग्रेस के नेता गाली देते हैं यही सच है कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी फ्रॉड पार्टी बनी हुई है।"

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस एक फ्रॉड पार्टी है और कांग्रेस के अंदर ऐसे नेता हैं, जो इस फ्रॉड के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं। वह कितनी बार लोगों को झूठ बोलेंगे और उस झूठ से भड़काने की कोशिश करेंगे। उनके नेता यह भी कह रहे हैं कि हम कितना झूठ बोलेंगे, जबकि वह सब जानते हैं कि बैलेट पेपर से पहले माहौल बनता था और बूथ फिक्सिंग होती थी।"

उन्होंने आगे कहा, "बैलेट बॉक्स से बहुत बेहतर ईवीएम है, लेकिन अपनी हार के लिए वह किसी और आरोप लगाते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने बहुत सच कहा है कि कांग्रेस पार्टी की सेंट्रल लीडरशिप के नाम पर वोट मांगना बंद करो और नई रणनीति बनाओ, क्योंकि इन पर भरोसा करके कभी भी आप जीतेंगे नहीं, क्योंकि लोग उनको नाकार रहे हैं और इलेक्शन में उनको रिजेक्ट कर रहे हैं।"

Words: 8


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top