गाजियाबाद : डेंटल कॉलेज के महिला हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

30 Nov, 2024 5:57 PM
गाजियाबाद : डेंटल कॉलेज के महिला हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
गाजियाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोदीनगर निवाड़ी मार्ग पर दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज परिसर में एमडीएस की एक छात्रा ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली रेणुका यादव दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज से एमडीएस की पढ़ाई कर रही थी। वह कॉलेज परिसर में हॉस्टल में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने बीमारी की बात कहकर कॉलेज से दो दिन की छुट्टी ले रखी थी।

जब वह शनिवार को कॉलेज नहीं गई तो उसे बुलाने के लिए अन्य छात्राओं को हॉस्टल भेजा गया। छात्राओं द्वारा काफी दरवाजा खटखटाना पर भी गेट नहीं खुला तो कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। कॉलेज के लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर छात्रा पंखे से लटकी हुई थी। इसकी सूचना तुरंत निवाड़ी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट पर अपने माता-पिता के नाम एक चिट्ठी लिखी है। उसमें उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे कि कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने छात्रा की सहेलियों से पूछताछ की है और जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Words: 11


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top