झारखंड : समीक्षा बैठक के बाद दिग्गज भाजपा नेताओं ने रखी अपनी बात

30 Nov, 2024 8:43 PM
झारखंड : समीक्षा बैठक के बाद दिग्गज भाजपा नेताओं ने आईएएनएस से की बात 
रांची, 30 नवंबर (आईएएनएस): । झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 21 सीटों पर जीत मिली है। इसको लेकर राजधानी रांची में पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कई वरिष्ठ नेता और प्रत्याशी शामिल हुए। उन्होंने आईएएनएस से खास बात की।

भाजपा की समीक्षा बैठक के बाद पोटका विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने को बताया, बैठक से बहुत सारी बातें निकलकर सामने आई। जिन सीटों पर हमारी हार हुई है, वहां पर भी वोट के मामले में 2019 की तुलना में हमारी बढ़ोत्तरी हुई है। आगे चुनाव में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया, अब क्षेत्र में डटकर काम करना है।

भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम ने समीक्षा बैठक के बाद कहा, विधानसभा चुनाव में हार-जीत होती रहती है। लेकिन, जहां पर जो कमी हुई है, उसको हमें पूरा करना है। जहां तक हमारे क्षेत्र की बात है, वहां पर मेरी फोटो के साथ तीर-धनुष का चिन्ह लगाया और यह प्रचार किया कि लोबिन को दोबारा तीर-धनुष मिला है। यह भी हार की एक वजह रही।

चुनाव में पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को उठा रही थी, हारने के बाद भी पार्टी इस मुद्दे पर बनी रहेगी। इस पर उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करने से पीछे हटने वाले लोग नहीं हैं। हेमंत सोरेन के एक बार और मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने कहा कि उनको जनादेश मिला है, जिसके बाद वो सीएम बने। अब देखना है कि प्रदेश के लोगों के लिए कितना काम करते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रविवार को समीक्षा बैठक का फाइनल दिन है, जिसके बाद सारी बातें निकलकर सामने आएगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने कहा, समीक्षा बैठक में सभी ने अपनी बात रखी है। हर विधानसभा क्षेत्र में हार की अलग-अलग वजह रही है, सभी कमी को दूर किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाए गए झारखंड में कमल का फूल खिला सकें, इसको लेकर हम प्रयास करेंगे।

मईया सम्मान योजना के कारण झामुमो की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा, जीत और हार के बहुत कारण होते हैं, किसी एक कारण से कोई जीतता या हारता नहीं है। विश्लेषण करने पर पता चलता है कि हमारा तीन प्रतिशत वोट बढ़ा है। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है, जनता का प्यार भी मिला है।

उन्होंने चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात कही। 'बंटोगे तो कटोगे' के बयान पर उन्होंने कहा पार्टी के किसी भी मुद्दे से मैं पीछे नहीं हूं। हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है, ऐसे में लोगों ने इस नारे को स्वीकार किया।

भाजपा प्रत्याशी अरुण उरांव ने समीक्षा बैठक को लेकर कहा, सभी प्रत्याशियों ने अपने अनुभव और विश्लेषण को सामने रखा। यह बात निकलकर सामने आई कि महिलाओं का मईया सम्मान योजना के प्रति अधिक समर्थन देखा गया। बिजली बिल की कटौती भी उनके पक्ष में गया। अब हमें बूथ स्तर पर विश्लेषण करने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर हम आभार यात्रा शुरू करेंगे और पार्टी सदस्यता अभियान भी शुरू होगा।

पार्टी में गुटबाजी की बात को नकारते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की और करीब सभी विधानसभा सीट पर हमारे वोट प्रतिशत बढ़े हैं, जो अच्छी बात है।

भाजपा नेता अमर कुमार बाऊरी ने कहा, सभी ने अपना फीडबैक दिया है और कई बातें निकलकर सामने आई है। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मौजूद रहे और उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि वो अच्छे से चुनाव लड़े। वोट प्रतिशत भी बढ़ा है और जनता का आशीर्वाद मिला है, हालांकि चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। सभी पर विस्तार से समीक्षा होगी और आगे के लिए रणनीति बनेगी। अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़ा रहना है और सरकार के साथ संघर्ष जारी रहेगी।

हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण करने के बाद 1,36,000 करोड़ रुपए को लेकर कानूनी प्रावधान अपनाने की बात कही। इसको लेकर भाजपा नेता ने कहा, यह उनका अधिकार है। हालांकि उनको इस वादे के साथ उन वादों के साथ भी खड़ा होना चाहिए, जो उन्होंने किए हैं।

Words: 28


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top