मध्य प्रदेश में कुछ योजनाओं में सुधार की गुंजाइश : शिवराज सिंह चौहान

30 Nov, 2024 9:11 PM
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम अमरावद वाज्याफत में शनिवार 30 नवंबर को पीएम ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क का अवलोकन करते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
रायसेन, 30 नवंबर (आईएएनएस): । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के रायसेन में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा की और मौजूदा योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं में सुधार की गुंजाइश है।

केंद्रीय मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि रायसेन जिला समृद्ध बने विकसित बने और विकास तथा जनकल्याण की दृष्टि से आदर्श जिला बने यही संकल्प है। इसकी पूर्ति के लिए आज हमने जनप्रतिनिधि और जिले के अधिकारियों के साथ चर्चा की है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का ठीक क्रियान्वयन जरूरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आजीविका मिशन, शहरी आवास, कृषि से संबंधित योजनाओं और जल जीवन मिशन जैसी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इनके अलावा मृदा स्वास्थ्य कार्ड और आयुष्मान भारत योजना पर भी चर्चा की गई।

शिवराज सिंह चौहान ने कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया और कहा कुछ योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें सुधार की गुंजाइश है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और एक निश्चित समय सीमा के बाद फिर बैठक करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारा संकल्प है कि गरीबी मुक्त गांव बने। गरीबी मुक्त गांव का मतलब है, हर परिवार रोजगार युक्त हो। हर गांव में योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन करेंगे।"

धान और सोयाबीन के समर्थन मूल्य की चर्चा करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा, "धान और सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के संबंध में चर्चा हुई है। सोयाबीन की नमी की सीमा 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है, ताकि किसी भी किसान का सोयाबीन न रह जाए। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रहे हैं।"

Words: 10


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top