उत्तर प्रदेश : कौशाम्बी में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 

30 Nov, 2024 8:45 PM
उत्तर प्रदेश : कौशाम्बी में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 
कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 30 नवंबर (आईएएनएस): । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को पुलिस ने बीते दिनों व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की। कुल 52 कैमरों का फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।

पुलिस ने उनके पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक बरामद किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने अपनी टीम के साथ मूरतगंज, इमामगंज, हर्रायपुर, महगांव और सकाढ़ा सहित अन्य स्थानों में दुकानों, पेट्रोल पंप और सहज जन सेवा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुल 52 कैमरों के फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है। जहां 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव निवासी सलमान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख रुपये का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top