शरद पवार ने महाराष्ट्र को सत्ता में मनी-मसल पावर का प्रयोग करना सिखाया : संजय शिरसाट

30 Nov, 2024 7:02 PM
शरद पवार ने महाराष्ट्र को सत्ता में मनी-मसल पावर का प्रयोग करना सिखाया : संजय शिरसाट
शिवसेना, 30 नवंबर (आईएएनएस): । शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से राज्यसभा सांसद संजय राउत के एकनाथ शिंदे के मानसिक संतुलन बिगड़ने वाले बयान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) नेता शरद पवार के चुनाव में पैसे और सत्ता के दुरुपयोग के बयान और कांग्रेस नेता भाई जगपात द्वारा चुनाव आयोग की तुलना कुत्ते से करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मानसिक संतुलन बिगड़ने वाले बयान पर शिरसाट ने कहा, संजय राउत पागल हैं, उनकी बातों का कोई आधार नहीं है। उनको नींद भी नहीं आती होगी। मुख्यमंत्री रहते हुए एकनाथ शिंदे बहुत बार गांव गए हैं। संजय राउत को पागलपन का दौरा आया है, कुछ दिनों बाद वो आत्महत्या भी कर सकते हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एवं पूर्व सीएम शरद पवार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ता और पैसे का दुरुपयोग के आरोप पर शिवसेना नेता ने कहा, यह उनका मजाक है। सत्ता में पैसे और मसल पावर का कैसे प्रयोग किया जाता है, महाराष्ट्र को यह शरद पवार ने सिखाया है। ऐसे में अगर वो ही इस बारे में बोल रहे हैं, तो यह मजाक है।

कांग्रेस नेता भाई जगताप के चुनाव आयोग की तुलना कुत्ते से करने पर शिवसेना नेता ने कहा वो कुत्ता कहकर वफादार तो बता रहे हैं। वो सभी महाविकास अघाड़ी के लोग हैं और भौंक-भौंक कर खुद ही एक-दूसरे को काट रहे हैं। चुनाव आयोग को लेकर ऐसे बयान देकर वो बड़े नहीं बन सकते। सही मायने में इन पागल कुत्तों ने ही अपनी पार्टी को बदनाम किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए, जिसमें सत्ताधारी महायुति को 230 से अधिक सीटों पर जीत मिली। हालांकि, अभी तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

Words: 10


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top