ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने इसकी फोटो भी शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि भाजपा नेता अनिल एंटनी, पोप फ्रांसिस को पीएम मोदी की पुस्तक भेंट कर रहे हैं।
ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "यह ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के लिए बहुत गर्व की बात है, क्योंकि 'मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी' और 'मन की बात : इग्नाइटिंग कलेक्टिव चेंज' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन और नेतृत्व को दर्शाने वाली दो किताबें पोप फ्रांसिस को भेंट की गईं।"
वहीं, अनिल एंटनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक भाग के रूप में वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिलकर बहुत धन्य हो गया। इस बातचीत के दौरान उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी की दो पुस्तकें ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ और ‘मन की बात @100 : इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस’ भेंट की।''
हाल ही में वेटिकन सिटी में आयोजित एक समारोह में भारतीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च के कार्डिनल के रूप में पदोन्नत किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समारोह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा था, जिसमें अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन, सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, कोडिक्कुन्निल सुरेश, अनिल एंटनी, अनूप एंटनी और टॉम वडक्कन शामिल थे।
'मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक का विमोचन 11 मई 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में तत्कालीन उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किया था। इस पुस्तक को रूपा प्रकाशन ने पब्लिश किया है। यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 साल की राजनीतिक यात्रा के बारे में है, जिसमें गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री और बाद में उनके भारत के दो बार प्रधानमंत्री के रूप में शासन के बारे में बताया गया है।
ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात @100 : इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस’ पर किताब लॉन्च की थी। पीएम मोदी हर महीने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं और कई विषयों से जनता को अवगत कराते हैं। इस दौरान देशवासियों से जुड़ी उपलब्धियों का जिक्र भी करते हैं।