
अरुण भारती ने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी स्वच्छ सरकार देने का वादा करती रही है, उसे अपने 40 प्रतिशत उम्मीदवार बदलने पड़े हैं, जो उनकी कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, "दिल्ली में एनडीए की सरकार बन रही है। हम लोग लगातार देवली विधानसभा में गठबंधन के तहत प्रचार कर रहे थे। आम आदमी पार्टी, जो साफ-सुथरी सरकार देने का वादा करती रही है, को भी 40 प्रतिशत उम्मीदवार बदलने पड़े हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि उनकी सरकार कितनी साफ-सुथरी है।"
उन्होंने आगे कहा, "देवली विधानसभा की जनता की मांगें बहुत मूलभूत हैं - उन्हें पानी, सड़क और केंद्रीय योजनाओं का फायदा चाहिए। राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं। इन सब चीजों के लिए जनता बदलाव चाहती है। मुझे लगता है कि कल जब वोटिंग होगी, तो जनता का पूरा आशीर्वाद और प्यार हमारे उम्मीदवार को मिलेगा, और वह जबरदस्त मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।"
सांसद ने विश्वास जताया कि मतदान के दौरान देवली की जनता का आशीर्वाद और समर्थन उनके उम्मीदवार को मिलेगा।
गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि दो सीटें सहयोगी दलों जदयू और लोजपा (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं। जदयू बुराड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है और लोजपा (रामविलास) देवली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।