पुल‍िस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम 

30 Nov, 2024 1:59 PM
पुल‍िस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम 
गाजियाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस): । दिल्ली से संभल जा रहे सपा सांसदों के एक डेलिगेशन को यूपी पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास रोक लिया। इसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरेंद्र मलिक को यूपी गेट पर रोका गया। दिल्ली से संभल जाते हुए मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसकी वजह से लंबा जाम देखने को मिला। इसके साथ साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को भी रोका गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या पर पुल‍िस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनकी गाड़ियों को रोक द‍िया गया। पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की अनुमति दी। इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक से कहा क‍ि उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं है। एसीपी के आने पर ही पोजीशन क्लियर हो पाएगी।

इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी की मनमानी है। इसके चलते उन्‍हें आगे जाने से रोका जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो कानून के दायरे में वह अगला कदम उठाएंगे। फिलहाल सांसदों को काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को सोमवार को संसद में जरूर उठाएंगे। उनके रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर का जाम लगा रहा।

-

Words: 12


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top