मप्र में अगले शिक्षण सत्र से छात्रसंघ चुनाव संभव : इंदर परमार

30 Nov, 2024 3:22 PM
मप्र में अगले शिक्षण सत्र से छात्रसंघ चुनाव संभव : इंदर परमार
इंदौर 30 नवंबर (आईएएनएस): । मध्य प्रदेश में लंबे अरसे से महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग उठ रही है। यह मांग करने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि राज्य में अगले शिक्षण सत्र से छात्रसंघ के चुनाव हो सकते हैं।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इंदौर प्रवास के दौरान शन‍िवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनाव के लिए मसौदा तैयार कर लिया है। इसके लिए आवश्‍यक चर्चा हुई है और सैद्धांतिक सहमति‍ बन गई हैै। कुछ एकेडमिक विषयों पर चर्चा होना है। हमें भरोसा है कि इस पर भी सभी की सहमति बना लेगे और अगले शिक्षण सत्र से छात्र संघ चुनाव कराए कराने की स्थिति में आ जाएंगे।

राज्य में नई शिक्षा नीति के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में नई शिक्षा नीति का चौथे वर्ष के लिए जो पाठ्यक्रम है, उस पर काम किया जा रहा है। इसके लिए विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और उसके बाद शिक्षा नीति के अनुसार समावेश करते जा रहे हैं।

उन्होने बताया कि अगले सत्र से प्रदेश की उच्च शिक्षा नीति में कई और बदलाव किए जाएंगे, जो छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को और बेहतर बनाएंगे।

ज्ञात हो कि राज्य में नई शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षणिक पाठ्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं और इसके लिए विभिन्न विशेषज्ञ विमर्श भी कर रहे हैं। राज्य के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नई शिक्षा नीति के अनुसार उपलब्ध सामग्री समीक्षा के साथ उसमें बदलाव की कोशिश भी हो रही है।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री परमार द्वारा छात्रसंघों के चुनाव कराए जाने की संभावना पर दिए गए बयान से उन युवाओं में नई उम्मीद जगा दी है, जो छात्रसंघ के चुनाव के बाद राजनीति के मैदान में कदम रखना चाहते हैं।

Words: 10


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। यह जानकारी जियो24न्यूज डॉट कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। हम इसे सही और अद्यतन बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन जानकारी की पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार की स्पष्ट या अप्रत्यक्ष गारंटी या वचन नहीं देते। वेबसाइट पर दी गई जानकारी, उत्पाद, सेवाएँ या संबंधित ग्राफिक्स पर किसी भी प्रकार की निर्भरता पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर होगी।

किसी भी परिस्थिति में, हम किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे वह अप्रत्यक्ष हो, परिणामी हो, या इस वेबसाइट के उपयोग या इससे संबंधित डेटा या लाभ की हानि के कारण उत्पन्न हुई हो।

हम साइटों की प्रकृति, सामग्री और उपलब्धता पर कोई नियंत्रण नहीं रखते हैं। किसी भी लिंक का शामिल किया जाना इन साइटों की सिफारिश करने या उनके विचारों का समर्थन करने का संकेत नहीं देता।

यदि आप इस अस्वीकरण को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, तो हम सुझाव देते हैं कि आप समाचार पोस्ट को उसकी मूल भाषा में पढ़ें।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top