खेल और शिक्षा मंत्रालय को मिलकर काम करना होगा : बाईचुंग भूटिया

11 Jan, 2025 4:26 PM
खेल और शिक्षा मंत्रालय को मिलकर काम करना होगा : बाईचुंग भूटिया
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस): । पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने जोर देकर कहा कि खेल मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को मिलजुल कर काम करना चाहिए ताकि शिक्षा नीति खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए काम कर सके जिससे देश भविष्य में खेल ताकत बन सके।

भूटिया ने विकसित भारत युवा संवाद 2025 के अवसर पर '' से बातचीत करते हुए यह बात कही। भूटिया ने कहा,'' मेरा सुझाव है कि भारत को खेल ताकत बनाने के लिए शिक्षा नीति को इस तरह ढालना होगा कि खेल हीरो तैयार किये जा सकें। मुझे लगता है कि शिक्षा मंत्रालय और खेल मंत्रालय को मिल कर काम करना होगा ताकि शिक्षा का जोर सिर्फ नौकरशाह, डॉक्टर, इंजीनियर को बनाने पर न रहे बल्कि भविष्य के लिए खिलाड़ियों को भी तैयार किया जा सके।''

उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति में यह बदलाव करना जरूरी है। पूर्व फुटबॉल कप्तान ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल सम्मेलन को संबोधित करेंगे जो भारत को भविष्य में खेल ताकत बनाने के लिए आगे ले जाएगा।

भूटिया ने सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न विषयों के युवाओं को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के सम्बोधन से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

-

Words: 208


अस्वीकरण   इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है।



मुख्य समाचार


 

 

Scroll to Top